मिर्जापुर, जुलाई 13 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर स्थित बनकी माइनर के पास लालगंज-कलवारी संपर्क मार्ग पर रविवार की सुबह लगभग दस बजे अनियंत्रित बाइक की टक्कर से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का एक हाथ और एक पैर टूट गया। वृद्धा शान्ति देवी (75) घर के सामने सड़क पार कर रहीं थीं, तभी अचानक कलवारी की तरफ से आ रहा बाइक सवार महिला को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद महिला व बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। परिजन और ग्रामीण घायल महिला को मण्डलीय अस्पताल ले गए। बाइक सवार को हल्की चोट होने के कारण स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने बताया कि बाइक की टक्कर से महिला घायल हुई है। पीड़ित के तहरीर के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...