हमीरपुर, नवम्बर 10 -- सरीला। नगर के कालिका देवी मंदिर के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़ी छह वर्षीय बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। संयोग से उसी समय एसडीएम बलराम गुप्ता का वहां से निकलना हुआ। जिन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी से घायल बच्ची को सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर उसे उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सोमवार को एक बाइक सरीला से ममना की ओर जा रही थी। जैसे ही वह कालिका देवी मंदिर के पास पहुंची, चालक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और पास ही मौजूद कस्बा निवासी महिपाल प्रजापति की छह वर्षीय नातिन सानवी को टक्कर लग गई। हादसे में बच्ची सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, एसडीएम बलराम गुप्ता ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत बच्ची को अपनी ग...