घाटशिला, अक्टूबर 6 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया-शीशाखून मुख्य सड़क के किनारे जोड़ाम गांव के पास बकरी चरा रही जोड़ाम गांव की 57 वर्षीय महिला राधा बास्के को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे जख्मी राधा बास्के की मौत हो गई। यह घटना रविवार की दोपहर की है। महिला को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार बाइक लेकर भाग निकला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतका की बहू रायमनी बास्के ने बताया कि शीशाखून की ओर से आ रही एक अज्ञात बाइक ने राधा बास्के को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि अज्ञात बाइक सवार राधा बास्के को टक्कर मार कर चाकुलिया की ओर भाग निकला। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल महिला को चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉ. संपा मन्ना घोष ने उन्हें मृत घो...