मथुरा, जुलाई 8 -- थाना गोवर्धन के अंतर्गत गिरिराज परिक्रमा लगाने के बाद शौच को जा रहे फर्रुखाबाद निवासी वृद्ध श्रद्धालु की बाइक की टक्कर से मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गांव बलीपुर, शमसाबाद, फर्रुखाबाद निवासी श्रद्धालु सेवाराम (65) परिजन व अन्य लोगों के साथ गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगाने के बाद सड़क पर आये। कस्बा के समीप परिजन व अन्य बैठ गये। सेवाराम शौच करने रोड क्रॉस करके जा रहे थे? तभी बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इन्हें परिजन उपचार को अस्पताल ले गये। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...