बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। बरेली जिले के एक व्यक्ति की बाइक की टक्कर से मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-बिजनौर हाईवे पर बसंत नगर और बरायमयखेड़ा गांव के बीच हुआ। घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के सोना धनोरा के रहने वाले 50 वर्षीय मुनेश पुत्र कालीचरण गुरुवार शाम सड़क किनारे पैदल किसी रिश्तेदारी में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मददद से मुनेश के बहनोई तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार भी...