मुजफ्फर नगर, मई 9 -- चरथावल। थाना क्षेत्र के ग्राम गुनियाजुड्डी में देर रात सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिरालसी चौकी के सामने मुजफ्फरनगर- थानाभवन मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम सदर व सीओ सदर ने ग्रामीणों को समझाकर व मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। थाना क्षेत्र के गांव गुनियाजुड्डी निवासी रेशमा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह पति विनोद कुमार के साथ बुधवार देर रात टहलते हुए बिरालसी जा रही थी। पीछे से तेज गति से आए बाइक सवार गुनियाजुड्डी निवासी प्रदीप सिंह ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विनोद घायल हो गया। उन्हें चरथावल सीएचसी ले जाया गया,जहां चिकित्सक ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रेश्मा की तहरीर पर बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज द...