रुद्रपुर, अप्रैल 14 -- पंतनगर, संवाददाता। रविवार देर रात पैदल घर लौट रहे पंत विवि के तीन ठेका कर्मियों को एक बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें एक ठेका कर्मी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल रुद्रपुर भिजवाया। वहीं बाइक चालक की गंभीर हालत के चलते उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय श्रमिक रईस खान पुत्र बशीर खान, मेट सोमरा और जागेश्वर पंतनगर विवि के फार्म निदेशालय में ठेके पर कार्यरत हैं। तीनों परिवारों के साथ परिसर के टी-ब्लॉक में झोपड़ी बनाकर रहते हैं। जागेश्वर ने बताया कि रविवार रात लगभग नौ बजे वे तीनों नगला बाईपास से अपने घर टी-ब्लॉक की ओर आ रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा से पहले पुलिया के पास पीछे से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक ...