रामपुर, जुलाई 27 -- रामपुर। हरिद्वार से जल लेकर बेड़े के साथ रठौड़ा जा रहे दो कांवड़ियों को शनिवार शाम बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए और उनकी कांवड़ खंडित हो गई। हादसे से गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने बरेली-मुरादाबाद हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझाबुझाकर शांत किया। करीब तीन घंटे बाद जाकर जाम खुल सका। बरेली जिले के मीरगंज और नथपुरा से कुल 47 श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार गया था। सोमवार को सभी ने जल भरकर कांवड़ उठाई और रठौड़ा के लिए रवाना हो गए। छह दिन की यात्रा के बाद बेड़ा शनिवार शाम रामपुर पहुंचा। रास्ते में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फोटो चुंगी के पास नथपुरा निवासी कांवड़िए शिवम और आयुष को बाइक सवार ने ट...