पीलीभीत, अप्रैल 24 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी प्रेमशंकर पुत्र मेवाराम ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि नौ अप्रैल को शाम पांच बजे वह अपनी रिश्तेदारी ग्राम पंडरी थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत से अपने घर वापस मोटर साइकिल से आ रहा था। मोटर साइकिल पर उसकी पत्नी किरन व नौ माह की पुत्री नैन्सी बैठी थी। वह जैसे ही ग्राम अलियापुर में नहर की पुलिया से मजार के समीप पहुंचा। तभी मगन पुत्र चेतराम निवासी पौटा गौटिया थाना बरखेड़ा तेजी व लापरवाही से बाइक चलाता हुआ लाया। आरोपी ने उसकी मोटर साइकिल में सामने से टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...