कौशाम्बी, जून 1 -- कोखराज थाना क्षेत्र के केशौवापुर गांव के समीप शनिवार की रात तेज रफ्तार बाइक सवारों ने सड़क किनारे खड़े दिव्यांग को टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांग के साथ बाइक सवार दोनों युवक भी जख्मी हुए। बाद में दिव्यांग ने मूरतगंज पीएचसी में दम तोड़ दिया। बाइक सवारों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दिव्यांग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वाराणसी के चौबेपुर निवासी आकाश दुबे (26) पुत्र मुन्ना दुबे व शिवम मिश्रा (30) पुत्र संजय मिश्रा किसी काम से फतेहपुर गए थे। शनिवार की रात वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। केशौवापुर गांव स्थित एक ढाबे के समीप सर्विस रोड किनारे खड़े दिव्यांग कोखराज क्षेत्र के अहिरारा निवासी छितानी लाल दिवाकर (52) पुत्र मोहनलाल को इनकी बाइक से जोरदार टक्कर लग गई। हादस...