अमरोहा, अगस्त 20 -- संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कलां मझरा गम्मनपुरा निवासी सतीश कुमार अपनी पत्नी रोशंत की दवा लेकर रविवार शाम बाइक से घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे स्थित श्यौनाली दरगाह के पास पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए पाकबड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। मामले में घायल सतीश कुमार के पिता मुन्ना लाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...