गोड्डा, नवम्बर 3 -- गोड्डा। गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास रविवार की दोपहर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल बच्ची का नाम सायरा खातून है , जिसकी उम्र 3 वर्ष बताई गई है । बताया जा रहा है कि बच्ची सड़क किनारे खेल रही थी, तभी तेज़ रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्ची सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत दौड़कर घायल बच्ची को उठाया और उपचार के लिए एंबुलेंस के सहारे गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज शुरू किया। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उसे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टर ने बताया की घायल बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई है और उसका उपचार किया...