हाथरस, जुलाई 22 -- - कोतवाली मुरसान के गांव नगला सुखा निवासी तीन युवक 71 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर रामघाट से लौट रहे थे अपने गांव - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड लहरा चौराहा के निकट देररात को हुआ हादसा - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कावड़ियों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती - हादसे की जानकारी मिलने पर कावड़ियों के परिवार के लोग भी पहुंचे जिला अस्पताल हाथरस। शहर के बाईपास रोड लहरा चौराहा के निकट देररात को बाइक की टक्कर से तीन कांवडिया घायल हो गए। बाइक की टक्कर से गंगाजल रोड पर गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कावड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर कावड़ियों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। कोतवाली मुरसान के गांव नगला सुखा निवासी युवक रामघाट से 71 लीटर गंगाजल की का...