मऊ, सितम्बर 27 -- रानीपुर। थाना क्षेत्र के शमशाबाद गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर गुरुवार की देर शाम ठेला लेकर जा रहे एक युवक की पीछे से बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। जहां ठेला लेकर जा रहे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक का उपचार चल रहा है। शमशाबाद यादव बस्ती निवासी 40 वर्षीय उमेश यादव गुरुवार की देर शाम लगभग सात बजे ठेले पर धान लदवाकर एक अन्य के साथ लेकर जा रहा था। वह ठेले के पीछे-पीछे चल रहा था। इस बीच रास्ते में सर्विस रोड से आरसीसी सड़क के मोड़ पर पहुंचे थे तो यहां तेज रफ्तार बाइक सवार जो रानीपुर की तरफ से सुरहुरपुर की तरफ जा रहा था की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक के साथ ही उमेश य...