गंगापार, सितम्बर 7 -- तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से जख्मी वृद्ध की अस्पताल मे मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मऊआइमा के ग्राम सकरामऊ निवासी 60 वर्षीय राम बहादुर पुत्र स्वर्गीय राम कैलाश सोमवार को सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सकरामऊ ढाबे के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राम बहादुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...