हाथरस, जुलाई 13 -- हाथरस। जंक्शन के गांव भोपतपुर ऐंहन के निकट बाइक की टक्कर से घायल हुई वृद्धा की दूसरे दिन मौत हो गई। परिजन उसे घर से अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव भोपतपुर ऐंहन निवासी 75 वर्षीय गुलाबो देवी पत्नी रामसिंह शुक्रवार की दोपहर को रोड पार कर रहीं थीं। इसी दौरान एक बाइक की चपेट में आने से वृद्धा घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। परिजन घायल वृद्धा को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर उपचार के दूसरे दिन शनिवार की सुबह परिजन उनको अपने साथ घर ले गए। घर पर एकदम से वृद्धा की हालत ज्यादा बिगड़ गई। जिस पर परिजन अचेत हालत में वृद्धा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे ...