लखनऊ, मार्च 13 -- नवाबगंज (गोंडा) संवाददाता। क्षेत्र के तुलसीपुर माझा के मजरे कोरिन टोला निवासी एक व्यक्ति की बाइक से टक्कर होने के चलते बुधवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी। पत्नी ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ तहरीर थाने पर दी है। तुलसीपुर माझा के श्याम बाबू ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे वह खेत से अपने भतीजे विनोद (35) के साथ साइकिल से घर आ रहे थे। गणेशी चौराहे के सौ मीटर पहले पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह साइकिल सहित गिर गया। पीछे बैठा भतीजा बाइक के साथ घिसटता चला गया। यह देख बाइक से भतीजे को अलग कर बाइक सवार भाग निकला। गंभीर हालत देख उसे नवाबगंज में एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान देर शाम भतीजे की मौत हो गई।...