लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- गोला गोकर्णनाथ। बाइक की टक्कर से घायल युवक की हालत नाजुक होने पर उसके भाई ने बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 16 अप्रैल को कुम्हारन टोला निवासी जितेंद्र जायसवाल रोजाना ड्यूटी के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह जलालपुर मोड पर पहुंचा। तभी सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी थी।जिसमें जितेंद्र का बांया पैर गंभीर रूप से फ्रैक्चर हो गया था। उसे गोला सीएचसी लाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर लखीमपुर रेफर किया गया था और फिर लखनऊ भेजा गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घायल जितेंद्र जायसवाल के भाई मनोज जायसवाल की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...