गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाने की उनवल पुलिस चौकी क्षेत्र के रतसही गांव के 20 वर्षीय आकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के 52 दिन बाद आकाश के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बाइक और उसके अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना 20 अक्टूबर 2025 की है। आकाश टेकवार चौराहे के पास सड़क किनारे पैदल जा रहा था। तभी खजनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल आकाश को पहले जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां 47 दिन तक जीवन-मौत से संघर्ष कर रहे आकाश की 7 दिसंबर 2025 की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे की मौत के सदमे में डूबे पिता सूर्यनाथ ने 11 दिसंबर 2025 को खजनी थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। उनकी तहरीर पर...