अमरोहा, जून 30 -- बाइक की टक्कर से घायल मोपेड सवार की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया जा रहा है। बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला हिरन वाला निवासी 50 वर्षीय राजा मंसूरी पुत्र छुट्टन मंसूरी मनौटा के नजदीक ठेके पर लिए आम के बाग से मोपेड द्वारा 25 जून की सुबह घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोपेड गजरौला मार्ग पर दीपपुर गेट के नजदीक पहुंची कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। मोपेड सवार राजा मंसूरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ में भी उपचार के दौरान कोई फायदा नहीं हुआ तो परिजन दिल्ली ले गए, जहां उपचार के दौरान रविवार रात क...