मुरादाबाद, जनवरी 30 -- सुरजन नगर। क्षेत्र के ग्राम बढ़ापुर निवासी हरिओम सिंह बिश्नोई अपनी पत्नी बृजबाला (55) के साथ बुधवार की शाम सड़क के किनारे टहलने के लिए गए थे। अचानक उनके पीछे से आ रहे बाइक सवार ने बृजबाला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बृजबाला सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। परिजन उपचार के लिए उन्हें मुरादाबाद ले गए, वहां पर चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखकर उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में बृजवाला ने उपचार के दौरान बृजवाला ने दम तोड़ दिया। बृजबाला की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। उसके पति एवं पुत्र व पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। देर रात्रि को उसके शव को घर लाया गया तथा गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...