कन्नौज, जनवरी 24 -- तालग्राम, संवाददाता। तिसौली गांव में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल महिला की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिवार में चीखपुकार मच गई। थाना क्षेत्र के गांव तिसौली निवासी 55 वर्षीय हेमलता पत्नी उदयवीर राजपूत बुधवार शाम अपने घर के सामने स्थित दुकान पर प्रसाद लेने जा रही थीं। तभी तेराजाकेट की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हेमलता सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायल महिला को तत्काल निजी वाहन से गुरसहायगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए...