शामली, नवम्बर 16 -- थानाभवन। अनियंत्रित बाइक की टक्कर से खेत में खड़े वृद्ध किसान की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के पोत्र ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थानाभवन क्षेत्र के गांव हीण्ड के माजरा देवीपुरा निवासी प्रवीन कुमार पुत्र जयवीर सिह ने थाना भवन थाने में तहरीर दी कि गत दो सप्ताह पूर्व पीड़ित के बाबा झंडू पुत्र हरिया अपने खेत पर खडे थे। तभी अचानक से हाइवे से एक बाईक अनियंत्रित होकर हाईवे से खेत में घुस आई ओर खेत पर खड़े पीड़ित के मेरे बाबा झंडू को टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर हालत के चलते उन्हें को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।उन्हें मेरठ मैडिकल हास्पिटल भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान 28 अक्टूबर को प्रातः झंडू ने दम तोड़ दिया। आरोप है...