प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आसपुर देवसरा के भदवच में सोमवार को सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से घायल तीन छात्राओं में एक की हालत बिगड़ गई है। उसे प्रयागराज रेफर किया गया है। जबकि अन्य दो का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली प्रियांशी, चंदा और निशा मंगलवार को पानी पीने के लिए सड़क पार कर रही थीं। तभी एक बाइक की टक्कर से घायल हो गईं। प्रियांशी के सिर में अधिक चोट होने के कारण उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। परिजन एक नर्सिंगहोम में उसका इलाज करा रहे हैं। अन्य दोनों चंदा और निशा का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मामले में चंदा की मां किरण पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रधानाध्यापक देवतादीन वर्मा घायल छात्रा प्रियांशी के साथ प्रयागराज में ...