लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- शहर के मोहल्ला कुम्हारन टोला निवासी गोला चीनी मिल के 56 वर्षीय गन्ना पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह की शुक्रवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना अलीगंज रोड पर जंगल कुटी पेट्रोल पंप के पास हुई, जहाँ सामने से आ रही तेज रफ्तार स्प्लेंडर बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गोला और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद बाइक सवार अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदीप सिंह दुर्घटना के बाद सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े थे। सूचना मिलने पर बजाज चीनी मिल के जीएम को घटना की जानकारी...