छपरा, जुलाई 28 -- अमनौर , एक संवाददाता। अमनौर - सोनहो एस एच 73 मुख्य मुख्य पथ में रविवार को सड़क हादसे में घायल कांवरिा युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के डोमन छपरा निवासी रामाज्ञा राय के 40 वर्षीय पुत्र लगन राय के रूप में हुई है। परिजनों की मानें तो सावन की तीसरी सोमवारी को मढौरा शिलानाथ के जलाभिषेक को लेकर अमनौर बैष्णौ देवी गुफा मंदिर से निकले कांवरिया संघ के साथ ललन पहलेजा घाट से गंगा जल लेने गये थे।। वहां से पैदल शिल्हौरी आने के क्रम में एसएच 73 अमनौर- सोनहो मुख्य पथ के बीच खोरी पाकड़ खर्ग गांव के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी । वे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल अवस्था में घायल कांवरियां को इलाज के लिये सीएचसी भें भर्ती कराया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया ...