मैनपुरी, अक्टूबर 1 -- कुरावली मार्ग पर ग्राम खटिकपुर शिव मंदिर के निकट बाइक की टक्कर से घायल हुए अधेड़ की उपचार के दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। 25 सितंबर की शाम हुई इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश में जुट गई है। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड लाल मंदिर के निकट रहने वाले सौरभ ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके पिता राजवीर सिंह छोटे भाई वैभव के साथ स्कूटी से 25 सितंबर की शाम 7:30 बजे खटिकपुर से मैनपुरी वापस आ रहे थे। तभी शिव मंदिर के निकट बाइक सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता घायल हो गए। जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम तथा अन्य शोक कार्यों में व्यस्त रहने के चलते पीड़ित समय पर तहरी...