बदायूं, सितम्बर 18 -- दबतोरी। घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दबतोरा गांव का है। यहां के रहने वाले तस्लीम की चार साल की बेटी इन्नू घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव के ही नरेंद्र की बाइक ने बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार की मदद से उसे बिसौली सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद पुलिस ने बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि बच्ची के शव को प...