फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- फर्रुखाबाद। बाइक की टक्कर लगने से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस बाइक चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है । नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव परम नगर निवासी गौरव यादव ने शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है । बताया पिता हुकुम सिंह यादव फैजबाग की तरफ पैदल जा रहे थे तभी सामने से आ रहे बाइक चालक ने कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर दलेलगंज गांव के पास टक्कर मार दी जिसमें हुकुम सिंह गंभीर घायल हो गए । शमसाबाद थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चालक का पता कर इसमें कार्रवाई की जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...