लखनऊ, मई 26 -- गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड पर रविवार को बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रहा सिक्योरिटी गार्ड पीयूष (20) पलट गया। जब तक वह उठ पाता पीछे से आई तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए निकल गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोसाईंगंज बखारी निवासी चाचा पवन ने बताया कि पीयूष सुबह ड्यूटी जाने के लिए पैदल ही घर से निकला था। वह कासिमपुर बिरुहा स्थित सुल्तानपुर रोड पार कर रहा था। तभी एक बाइक ने टक्कर मार दी। इ,से वह उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। इतने में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार रौंदते हुए निकल गई। मौके पर ही पीयूष की मौत हो गई। राहगीरों ने कार ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया पर वह फर्राटा भरते हुए भाग निकला। पीयूष के परिवार में पिता किसान राम शंकर, मां गीता और एक भाई और बहन हैं। भाई- बहन में पीयूष सबसे बड़ा था। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के मुताबिक तहरी...