रायबरेली, नवम्बर 25 -- सतांव, संवाददाता। बछरावां-लालगंज मार्ग पर गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र के खगिया खेड़ा गांव के पास एक बाइक सवार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इससे चपेट में आए सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र के बीझगांव के रहने वाले बाइक सवार मनीष कुमार पुत्र धनीराम हरचंदपुर थाना क्षेत्र के शोरा मजरे गंगागंज से किसी बारात से वापस अपने घर जा रहा था। इसी बीच क्षेत्र के खगिया खेड़ा गांव के पास वह बाइक लेकर गलत दिशा में चला गया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवार दंपति सुजीत कुमार और उनकी पत्नी बबली निवासी नरी उन्नाव थाना मौरावां को टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइकों की टक्कर में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची ए...