बांदा, सितम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में खेत से मवेशी छोड़ कर पैदल घर जा रहे किसान को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। इसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और सीओ ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव निवासी 60 वर्षीय रामराज सोमवार की दोपहर खेत में मवेशी छोड़ने के बाद पैदल घर आ रहा था। तभी तिंदवारी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने रामराज को टक्कर मार दिया, जिससे वह उछल कर दूर जा गिरा। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक आनियंत्रित होकर गिर पड़ी। बाइक सवार मवई बुजुर्ग गांव निवासी सुमित पुत्र दीपक,...