बिजनौर, जुलाई 18 -- बुधवार की रात चांदपुर-धनौरा मार्ग स्थित बागड़पुर के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार बुलेट सवार युवकों ने कांवडियों को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से दो कांवडियां व बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। टक्कर लगने से कांवड़ खंडित हो गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है। जिला हापुड़ क्षेत्र के गांव स्याना बहादुरगढ़ निवासी उज्जवल पुत्र बबलू, उदित पुत्र राम प्रकाश अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने लौट रहे थे। बुधवार की रात्रि में करीब 10 बजे चांदपुर-धनौरा मार्ग स्थित बागड़पुर गांव के पास पहुंचे, तो विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कांवडियां उज्जवल व उदित कुमार घायल हो गए। बाइक की टक्कर लगने...