बिजनौर, अगस्त 1 -- बाइक की टक्कर से एक कांवड़िये की मौत हो गई तथा दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मुरादाबाद जिलांतर्गत डीलारी थाना क्षेत्र के गांव धारा नंगला निवासी सुमित पुत्र चुन्नू (20 साल) तथा सतवीर पुत्र प्रेम सिंह (21 साल) हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर आ रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 734 पर भूतपुरी स्थित रामगंगा पुल के समीप मनोहरवाली कट पर पंहुचते ही बाइक सवार ने पीछे से टक्टर मार दी। हादसे में दोनों कांवड़िए गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों सहित मौके पर मौजूद अन्य कांवड़ियों ने उन्हें अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। डॉ. मोहित कुमार द्वारा सुमित पुत्र चुन्नू (20 साल) को मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई। जबक...