मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- हाईवे पर बाइक की टक्कर लगने से हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहा कांवड़िया सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने बाइक सवार वृद्ध की धुनाई के बाद जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची छपार पुलिस ने गुस्साए कांवड़ियों को मुश्किल से समझाकर शांत किया। गंभीर रूप से घायल कांवड़िये को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सोनीपत के गांव सिनताना निवासी रितिक पुत्र राकेश अपने मामा मोनू व अन्य दोस्तों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहा था। जब कांवड़िये छपार टोल के निकट पहुंचे तो पीछे से आती एक बाइक से टक्कर हो गई। इससे कांवड़िया रितिक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल 65 वर्षीय अब्दुल अजीज अपने पोते सात वर्षीय इदरीश के साथ उत्तराखंड से अपने गांव परासोली मुजफ्फरनगर जा रहा था। छपार हाईवे पर अब्दुल अजीज ...