सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के राम जानकी मार्ग पर सुबह करीब 9:30 बजे तांमा पुल के पास आमने सामने दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में पौली ब्लाक के एक बाबू की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। धनघटा तहसील क्षेत्र के पौली ब्लॉक में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला बुजुर्ग गांव निवासी 50 वर्षीय लाल साहब पुत्र स्वर्गीय हरिवंश की सोमवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। लाल साहब ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी तांमा पुल के पास सामने से आ रही एक बाइक से उनकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल सामुदायिक स्...