पीलीभीत, फरवरी 15 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल जोशीटोला निवासी शांति देवी पत्नी अरविंद कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 14 फरवरी को दोपहर तीन बजे उसका पुत्र 10 वर्षीय आनन्द कुमार भारती पुत्र अरविन्द कुमार बेनहर गुरुकुल स्कूल पीलीभीत में कक्षा पांच में पढ़ता है। उसका पुत्र स्कूल से वापस आ रहा था। रास्ते में टनकपुर हाईवे पर बाइक चालक नमन पुत्र सचिन निवासी मोहल्ला कांशीराम कालोनी ने ज्वाला देवी मन्दिर मोहल्ला जोशी टोला ने निकट पीछे से मेरे पुत्र आनन्द कुमार भारती को टक्कर मार दी। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपार्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...