लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गलरई गांव को बाजार के पास एक बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पसगवां थाना क्षेत्र के गांव गलरई में शनिवार की दोपहर कोयलाजार गांव निवासी हीरालाल गलरई बाजार की तरफ जा रहा था। उसी दौरान बाजार मोड़ पर तेज रफ्तार से बाइक लेकर आ रहे युवक ने हीरालाल टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। गम्भीर अवस्था में हीरालाल को मोहम्मदी सीएचसी पर ले जाया गया। जहां घायल को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पुत्र सुरजीत ने बाइक चालक के विरुद्ध पसगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...