बदायूं, जुलाई 17 -- सहसवान। सत्संग में जाने के लिए सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहीं दो महिलाओं को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। हादसा सोमवार को सहसवान कोतवाली क्षेत्र के होतीपुर गांव के पास हुआ। गांव होतीपुर की रहने वाली 58 वर्षीय भगवानश्री पत्नी प्रेमपाल और 50 वर्षीय उर्मिला पत्नी जुगेन्द्र सत्संग में शामिल होने के लिए बसावनपुर जा रही थीं। दोनों महिलाएं सड़क किनारे यात्री शेड के पास बैठी थीं। इसी दौरान सुल्तानपुर से सहसवान की ओर आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें सहसवान के निजी ...