मधुबनी, जनवरी 24 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के मधेपुर एवं भेजा थाने की सीमा पर दर्जिया ढलान एवं दलदल गांव के बीच कमला नदी के पूर्वी तटबंध पर बाइक की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दोनों युवक जख्मी हो गए। घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे घटित हुई बताई गई है। मृतक भेजा थाना क्षेत्र के दलदल गांव के 46 वर्षीय सुरैत सदाय बताए गए हैं। जबकि जख्मी बाइक सवार युवक दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने के रसियारी कनकी मुसहरी निवासी मनोज सदाय का 22 वर्षीय विपीन सदाय तथा फूलो सदाय का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मधेपुर थाना के एसआई अमित कुमार चौरसिया एवं एसआई आनंद किशोर रजक तथा भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार एवं एसआई संदीप कुमार पुलिस बलों संग घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों बाइक सवार घायलों को इलाज के लिए मधेपुर ...