गौरीगंज, जून 20 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के पूरे कंगाल मजरे जमुवारी निवासी राम मिलन यादव (50) पुत्र सूरज लाल बीती शाम साइकिल से कस्थुनी बाजार सब्जी लेने जा रहे थे। तभी हाइवे पर एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राम मिलन की इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। बीती शाम कस्थुनी के पास बाइक की टक्कर से हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल राम मिलन को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया। वहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शव लेकर परिजन शुक्रवार की सुबह कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के ...