हापुड़, दिसम्बर 20 -- देहात थाना क्षेत्र के गांव वझीलपुर में घने कोहरे की वजह से स्कूल जाते वक्त कक्षा दो के छात्र को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मासूम घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीण और परिजन पहुंच गए। जिसके बाद छात्र को गांव में ही चिकित्सक को दिखाया गया। गंभीर हालत के चलते छात्र को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव वझीलपुर निवासी मनोज का आठ वर्षीय पुत्र कन्हैया गांव में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र है। शनिवार सुबह को कन्हैया अपने घर से स्कूल जा रहा था। जब वह स्कूल के पास पहुंचा तो घने कोहरे की वजह से दृश्यता बिल्कुल कम थी। जिसके बाद बाइक सवार ने छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मासूम लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र का शोर सुनकर मौ...