सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चिल्हिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव के पास गुरुवार दोपहर स्कूटी व बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पर पहुंचाया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिल्हिया थाना क्षेत्र के रमवापुर खास गांव के टोला मुसहरवा पूरब निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामदेव चौरसिया(75) पुत्र दुर्बल गुरुवार दोपहर स्कूटी से किसी काम से शोहरतगढ़ बाजार जा रहे थे। अभी वह चिल्हिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव के पास नेशनल हाईवे पर पहुंचे ही थे कि एक बाइक से टक्कर हो गई। इसमें रामदेव चौरसिया व दूसरी बाइक पर सवार ढेबरुआ थाना क्षेत्र के महादेव बुजुर्ग गांव...