शामली, दिसम्बर 1 -- थाना क्षेत्र में कस्बा एलम बायपास पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान कैराना निवासी सर्राफा व्यापारी के रूप में हुई है। थाना क्षेत्र के कस्बा एलम स्थित बायपास पर रविवार देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से आ रही दूसरी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के भयानक झटके से बाइक सवार 42 वर्षीय विकास वर्मा सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक विकास वर्मा कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुंबद के रहने वाले थे। वे अपनी बाइक से कस्बा एलम किसी काम से गए थे और काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज...