मुरादाबाद, मई 6 -- कटघर थाना क्षेत्र में सोमवार रात दो बाइकों की टक्कर हो गई, इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। कटघर थाना क्षेत्र के दुर्गेश नगर निवासी ललित सैनी 27 पुत्र सीताराम पंडित नगला स्थित निजी फर्म में काम करता था। चचेरे भाई शुभम ने बताया कि ललित के साथ उनका रामपुर निवासी दोस्त नीरज भी काम करता है। सोमवार की दोपहर ललित अपने दोस्त नीरज के साथ बाइक से उसके घर गया था। रात को मुरादाबाद वापस आते समय रामपुर रोड स्थित प्रेम वंडर किंगडम के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में ललित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही परिवार के सदस्यों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।...