सीतामढ़ी, नवम्बर 19 -- चोरौत। चोरौत-मझौलिया एनएच 527 सी के चन्द्रसेना मोड़ के पास टी प्वाइंट पर अपाचे व स्पेलेंडर बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल दोनों को डायल 112 की पुलिस टीम की सहायता से एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर रुप से घायल दोनों बाइक सवार को सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डॉ. विकास कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल स्पेलेंडर बाइक चालक की पहचान भंटावारी पंचायत के सपहा वार्ड 10 निवासी रामचलिर राय के 40 वर्षीय पुत्र श्याम राय के रुप में की गयी है। वहीं दुसरे घायल अपाचे बाइक चालक की पहचान यदुपटटी पंचायत के वार्ड चार निवासी अशोक कापर के पुत्र अंकित कापर के रुप में की गयी है। बताया जाता है कि अंकित चो...