लोहरदगा, अप्रैल 30 -- कुडू, प्रतिनिधि।एनएच 75 कुडू-चंदवा मुख्य पथ पर लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के केडवारी मोड़ के नजदीक मंगलवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के दूधिमाटी निवासी जुगल गंझू के 21 वर्षीय पुत्र रिंकू गंझू और लाधुप सेन्हा निवासी सेराज अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र सद्दाम अंसारी के रूप में हुई है। हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिर पर गंभीर चोट होने के कारण डाक्टर ने दोनों को रिम्स रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...