अंबेडकर नगर, मई 28 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अधेड़ की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैतपुर थाना क्षेत्र के सकरा दक्षिण गांव निवासी राम भरत (50) चैनपुर बाजार में मजदूरी का काम करते थे। मंगलवार की शाम जब वह बाजार में मौजूद थे, इसी बीच अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर से राम भरत गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने गम्भीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में भर्ती कराया, जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। जैतपुर वन्दना अग्रहरि ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों में मचा कोहराम : मजदूरी क...