बागपत, अक्टूबर 1 -- गौरीपुर गांव निवासी राहुल ने बताया कि गत शाम करीब आठ बजे वह अपने दोस्त शिवम के साथ ड्यूटी के लिए फैक्ट्री जा रहा था। बताया कि जैसे ही वे बागपत-सोनीपत हाइवे पर निवाडा गांव के परशुराम मंदिर के पास पहुंचे, तो पड़ौसी युवक शमशाद ने बाइक की टक्कर उसे मार दी। उसने विरोध किया, तो आरोपी ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर दोनों पर हमला बोल दिया। जिसमें वे घायल हो गए। बताया कि शिवम की मम्मी ने बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उन पर भी लाठी-डंड़ों से हमला किया। जिसमें वे भी घायल हो गई। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि पीड़ित राहुल की तहरीर पर शमशाद और उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ---- युवक ओर उसकी मां पर हमला बागपत। बागपत शहर की माता कालोनी निवासी मुन्नी देवी...