सहारनपुर, अक्टूबर 21 -- त्योहार के अवसर पर बाजार में भीड़ होने के चलते मोहल्ला लहसवाड़ा में एक ही समुदाय के दो पक्ष बाइक की टक्कर लगने के बाद हुई मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। घायल पक्षों ने एक दूसरें के खिलाफ कार्रवाई को कोतवाली में तहरीर दी। मंगलवार दोपहर मोहल्ला लहसवाड़ा में उस समय अफरातफरी मच गई जब बाइक की टक्कर के बाद हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी अब्दुल कादिर ने बताया कि वह अपनी दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान एक युवक की बाइक से उसे टक्कर लग गई। जिसमे उसने युवक से बाइक को देखकर चलाने की हिदायत की तो उसने भाइयों को बुला लिया और अभद्रता करते हुए धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों से उसे बचाने आए उसके भाई मुहम्मद हुसैन, मुहम्मद शाहनवाज और अब्दुलबारी पर भी आरोपियों ने हमला कर घ...